Youtube par subscriber kaise badhaye

यूट्यूब का सब्सक्राइब (Youtube Subscriber) कैसे बढ़ाएं

Youtube Subscriber – नमस्कार दोस्तों, एक बार फिर से आपका digihike.in पर आपका स्वागत हैं। हम यहां पर technology से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां Time to Time देते रहते हैं। ताकि इस बढ़ती हुई technology के दुनियां में आप भी Junior से Senior बनने का गौरव प्राप्त हो सकें। आज हम Youtube के बारे में जानकारी लेंगे और जानेंगे कि youtube par subscriber kaise badhaye जाते हैं।

यदि आप ने अभी तक youtube पर अपना खुद का channel बना लिया है और उसके लिए बहुत अधिक मेहनत कर रहे हैं लेकिन फिर भी आपको मन चाहा result नहीं मिल रहा है तो आपके youtube Plan या strategy में कोई न कोई कमी है। उस कमी को दूर करने के लिए नीचे दी जा रही Tips को ध्यान पूर्वक पढ़ें तथा अपने strategy में बदलाव करें।

जिस प्रकार से आप Website पर Traffic बढ़ाने के लिए SEO का उपयोग करते हैं ठीक उसी प्रकार से YouTube Channel का भी SEO (Search Engine Optimization) होता है। लेकिन YouTube SEO करने से पहले नीचे दी जा रही Tips को जानना बहुत जरूरी है। यदि यह जान लिया तो आपके YouTube Channel पर Youtube Subscriber बढ़ने से कोई रोक सकता नहीं है। चलिए नीचे दी जा रही Youtube SEO Tips को ध्यान पूर्वक पढ़ते हैं और अपने Channel पर Apply करने की कोशिश करते हैं।

 

हफ्ते में कम से कम एक Video upload करें

यदि आप लगातार Video बना रहे हैं लेकिन उसे समय पर youtube channel पर Post नहीं करते तो आप कुछ गलतियां कर रहे हैं। आप कोशिश करें कि आप जिनता Video बनाते हैं उसको private mode के साथ upload करते जाएं। यह ज्यादा से ज्यादा Subscriber पाने का एक chance देता है। इसके बाद बाद अपने Video को public करने का एक Time निधारित करें। एक निश्चित Time पर आपको Video public हो जाना चाहिए। यह सुनिश्चित कर लें। हो सके तो आपको हर हफ्ते में कम से कम एक Video upload करना है। यह अपने Plan में सुनिश्चित कर लें। एक बाद ध्यान रखें कि आपके channel पर जितना अधिक Video होगा उतना अधिक आपके youtube channel को Search में आने का मौका मिलेगा। और साथ ही साथ उतना अधिक आपके channel को subscribe होने का chance भी मिलेगा।

यदि आप इस प्रकार से कार्य करते हैं तो आपके channel को Popular होने से कोई रोक नहीं सकता है। आपके channel पर जितनी भी Video publish हुई है उसका playlist group भी तैयार करें। ऐसे करने से लोगों को उसी type के Video असानी से मिल जाएंगे जिनमें उनको रूची है।

 

रेगुलर एक ही Time पर अपने Video अपलोड:

जब भी आप Video को upload करने की सोच रहे हैं तब आप ध्यान दें कि आप किस समय में अपने Video को upload कर रहे हैं और आपको किस Time में अधिक Views मिल रही है। जिस समय आपको आधिक Views मिल रहे हो उस समय को नोट कर लें। इसके बाप प्रति दिन या फिर हर Week उसी समय पर Video को public करें। इससे आपके Youtube चेनल पर Youtube Subscriber होने की संभावना बढ़ जायेगी। लोग कभी कभी ऐसे Youtube चेनल को subscribe करना ज्यादा पसंद करते हैं जिस पर रेगुलर Time पर Video upload होता है।

 

लाइव स्ट्रीमिंग:

अपने आडियन्स को interact करने के लिए आप Video की Live Streaming Regular Time पर करते रहें। live streaming वाली Videos अधिकतर Youtube Search Results पर ऊपर रहता है। खासकरके उस समय जब आप live streaming करेंगे। इससे आपके channel को Subscriber होने की संभावना बढ़ जायेगी।

 

Video से संबंधित tag का ही इस्तेमाल करें:

आप अपने Video को upload करते समय सुनिश्चित कर लें कि जो Tags आप Video को Promote करने के लिए उपयोग में ले रहे हैं उनका संबंधित Video के साथ हो। क्योंकि ऐसा होने पर ही आपके Video पर Click होने के chance बढ़ेंगे। अन्यथा आपका Video तो Search result में जायेगा लेकिन उसका Click और impression में होने का chance कम हो जायेगा। अगर कोई tag के द्वारा Video Search में आ भी जाता है तो कुछ ही minutes या second में वह Search से हट भी जायेगा। इसके बाद वह कभी भी फिर से Search में नहीं आयेगा।

यदि आप अच्छे Tags जो Video से संबंधित होंगे उनका इस्तेमाल करते हैं तो उसका chance Search में ज्यादा देर तक रहने की संभावना बढ़ जायेगा। कभी भी 15 Hashtags से ज्यादा अपने Video में न रखें। क्योंकि ऐसा करने पर Youtube आपके सभी Hashtags को ignore कर देगा। इसके अलावा आपका Video भी Search result से बाहर हो सकता है। हमेशा उन Search Tags का उपयोग करें जो लोगों द्वारा Search result पर अधिक Search किया जाता है। ऐसा बहुत सारे sites है जिन पर Popular Youtube Search Tags असानी से मिल जाता है। इसलिए आप ऐसे sites का उपयोग करके अपने Time को थोड़ा बचा सकते हैं।

 

Video का title लिखने में थोड़ा Time लें:

जब आप Video को Youtube पर publish करने जा रहे हैं तो उस समय सबसे पहले अपने Video के title पर ध्यान दें। ऐसे title का उपयोग करें जो आपको Video को justify करता हो और साथ ही साथ लोगों को उसके बारे में जानने की इच्छा हो। एक अच्छा title लिखने के लिए कुछ वक्त लागये और क्योंकि कमजोर title वाला Video के अपेक्षा अच्छा title वाला Video बहुत समय तक Youtube Search result page पर बना रहता है।

अच्छा title लिखने से पहले कुछ Video से संबंधित keywords भी Search कर लें जिनको Youtube पर अधिक Search किया जाता हो। इसके बाद उस keywords का उपयोग आप Video के title में रखे तथा साथ ही साथ Video के Content और Tags में भी उसका इस्तेमाल करें। आजकल बहुत सारे ऐसे sites है जिन पर Video से संबंधित keywords Search करने पर वे Youtube के लिए अच्छे title उपलब्ध करा देते हैं। इससे आपका Time भी बचेगा और आपको एक अच्छा Video title भी मिल जाये जो ज्यादा देर तर Youtube Search result पर बना रह सकता है। ऐसा यदि आप करते हैं तो आपके Channel के Subscriber की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जायेगी।

 

Youtube Video का Description Meaningful लिखें:

जब भी आप अपने Youtube Video के लिए Description लिखने जा रहे हैं तो ध्यान दें कि वह Meaningful होना चाहिए और आपके Video के title को justify करें। आपने जिस keywords का इस्तेमाल title लिखने के लिए किया है उसका इस्तेमाल आपके Video के Description में जरूर उपयोग होना चाहिए। यदि आपने ऐसा नहीं किया है तो आपका Video Youtube Search result पर अधिक देर तक नहीं टिक पायेगा। हमेशा ध्यान रखें कि जब Video Youtube Search में सामने आएगा तब उस पर Description की सिर्फ कुछ ही लाइंस नजर आती हैं। ऐसी स्थिति में आपके Description की शुरुआत इतनी अच्छी होनी चाहिए कि वह Video के बारे में और Viewers को क्या दिखने वाला है, इसकी पूरी जानकारी को explain कर दें।

Video का Description लिखने से पहले keywords Research पर कुछ समय खर्च करें। Video से संबंधित अच्छे keywords Search करके उसका लिस्ट बना लें। इसके बाद Video का Description लिखते समय उसका ऐसे इस्तेमाल करें जिससे की वे Description में इस प्रकार से सेट हो जाये कि ऐसा न लगे की उसको जबरदस्ती डाला गया हो। यदि आपको keywords को Description में सेट करने का महारत हासिल हो गया तो आपको Video पर बहुत अधिक Views आयेंगे। जिसके फलस्वरूप आपका Youtube channel पर बहुत अधिक Subscriber होने का chance भी बढ़ जायेगा। Description के अंत में आप अपने viewer से request करें कि वे आपके Channel को Like, follow और subscribe करें।

 

Google aids के द्वारा Video Promote करें:

यदि आप अपने Youtube channel को थोड़ा पेड marketing के द्वारा Promote करना चाहते हैं तो उसे अवश्य ही करें। Paid Marketing के लिए सबसे अच्छा तरीका google aids है। यह आपके Channel को grow होने में बहुत तेजी से मदद कर सकता है। लेकिन यह बिल्कुल भी Free नहीं है। इसके लिए आपको कुछ रुपये खर्च करने पड़ सकता है लेकिन इससे बहुत अच्छा result प्राप्त होता है। इसके इस्तेमाल आप उस समय करें जब आप Video को youtube पर upload कर देते हैं। आप upload हुई Video को google aids के द्वारा boost करें। इससे आपके Video पर अधिक Views मिलेगा साथ ही साथ आपका channel भी subscribe अधिक होगा। google aids पर बहुत से ऐसे टूल है जिसके द्वारा आप यह सेट कर सकते हैं कि किस उम्र के लोग आपो Video को देख सकते हैं और कौन से लोग Video को देखेंगे। साथ ही साथ आप ऐसे Time को भी सेट कर सकते हैं जिस समय आपको Video पर अधिक Views और Subscriber मिल जाए।

 

Social Media द्वारा Video का Free प्रमोशन:

जब आप Video को Youtube पर upload कर देते हैं तो उसके बाद उसे Social Media पर share करना न भूलें। आपको आज के समय में Social Media के ताकत को ignore नहीं करना चाहिए खासकरके Facebook, Instagram, Twitter, Linkedin, Telegram, Whatsapp और Koo जैसे websites और Apps। आप Youtube Video के लिंक को इन Platform पर share करें ताकि वहां से आपको Channel और Video पर अधिक visitors आ सकें। ऐसा करने से आपके Video का Watch Time तो बढ़ता ही है साथ ही साथ आपके Channel पर subscribe होने का chance भी बढ़ जाता है। इससे आपके Youtube Channel की Popularity और Subscriber भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जायेगी।

 

Youtube Shorts विडियों:

दोस्तों आजकल बहुत से लोग Youtube Shorts को देखना पसंद करते हैं। यह YouTube का बिल्कुल नया Features है। बहुत से लोगों द्वारा इसे आजकल बहुत अधिक पसंद किया जाने लगा है। यदि आप Youtube trending page पर जायेंगे तो आपको पता चलेगा कि trending में Youtube Shorts Video का बहुत अधिक विजिबिलिटी हो चुका है। इसके साथ ही Youtube भी इन Video को खुद बहुत अधिक Promote कर रहा है। अगर आपका channel grow नहीं हो रहा है तो इसके इस्तेमाल करना शुरू कर दें। इससे आपके channel पर बहुत अधिक View आने की संभावना बढ़ जायेगी। इससे आपके channel पर Subscriber भी अधिक मिलेंगे।

 

Youtube Subscriber  बढ़ाने वाले App और websites का इस्तेमाल न करें:

दोस्तों आपने अक्सर सुना होगा कि जल्दी का काम सैतान का होता है। बहुत से लोग अपने Youtube channel पर Subscriber बढ़ाने के लिए App और websites का इस्तेमाल करते हैं जो boats के द्वारा Channel का Subscribe बढ़ा देते हैं। लेकिन यह बहुत खतनाक होता है क्योंकि कई बार ऐसा देखा गया है कि Youtube ऐसे channel को black list में डाल देता है। जिसके कारण आपको फायदा से ज्यादा नुक्सान झेलना पड़ता है। हम आपको सलाह देते हैं कि ऐसे App और websites इस्तेमाल न करें। आप Genuine तरीके से follow और subscriber को बढ़ायें।

 

Video का Thumbnail:

यदि आप चाहते हैं कि लोग आपके Channel पर आये और आपके Video पर अधिक व्यू मिले तो आपको Video के Thumbnail को ऐसा बनाना होगा जिसके द्वारा audience को समझ आये कि आपके Video में उसको क्या मिलने वाला है। Video का Thumbnail आपको audience को Attract करना चाहिए। ऐसा होने पर आपके channel पर subscriber की संख्या तो बढ़ेगी ही साथ ही साथ आपको Video का वोच Time और व्यू भी बढ़ेगा।

Video का Thumbnail बनाते समय ध्यान रखें कि Thumbnail का डिजाइन ऐसा हो जिससे कि audience दूसरों की Video पर Click ना करके आपके Video पर Click करें। आप जितना मेहनत Video को बनाने में करते हैं उतना ही मेहनत कम से कम Video का Thumbnail बनाने में भी करें। यदि आप ऐसा करने में सफल हो जाते हैं तो आपके Channel पर subscriber बढ़ना शुरू हो जायेगा।

 

Channel को brand समझ कर Promote करें:

जब आप YouTube पर अपना channel बनाते हैं तो इसके साथ ही साथ social media पर अपने channel के नाम का Profile page बना लें। जो आपको channel को एक brand के रूप में स्थापित करेगा। Facebook, Twitter, Instagram, Telegram, Linkedin और Koo आदि social media Platform पर अपने channel के नाम से Profile page बनाना न भूलें। जब वे बना लें तो आपने YouTube channel के Video के लिंक को वहां पर share करें। ये social media आपके channel को एक brand के रूप में स्थापित करने में आपकी मदद करेंगे। ऐसा करने पर आपके channel के नाम को बहुत अधिक लोग जान पायेंगे और social media पेजों के द्वारा आपके channel पर बहुत traffic भी आ सकती है जिससे आपके channel के Subscriber बढ़ने के साथ -साथ आपके channel पर View और Watch Time भी बढ़ने लगेगा।

 

Quality Content upload:

जब आप Video बनाने के लिए Content लिख रहे हो तो उस समय Quality Content लिखने पर जो दें। आपका Content यूनिक और trending से संबंधित होना चाहिए। कभी भी किसी की copy करने की कोशिश न करें क्योंकि coped Content पर लोग बहुत अधिक ध्यान नहीं देते हैं। आप अपना Unique Video में डालने की कोशिश करें। इससे आपका Content लोगों को बहुत पसंद आयेगा और लोग आपके Content को हर बार देखने के लिए आपको channel को Subscribe भी करेंगे।

 

निष्कर्ष (Conclusion):

हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह लेख (youtube par subscriber kaise badhaye) पसंद आया होगा। आप इसको पढ़ने के बाद अपने channel को ठीक प्रकार से grow कर पायेंगे। आपको यदि यह Content दूसरो के लिए भी उपयोगी लग रहो हो तो उसे अधिक से अधिक share करें ताकि बहुत से लोग इसका अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकें।

V.S. Chandravanshi

I am the founder of www.digihike.in. My name is V. S. Chandravanshi. I have set up a strong team to build this website which currently consists of 5 members. We all have 10 to 15 years of experience in digital marketing. We all are providing Digital Marketing, Web Development, Search Engine Optimization (SEO), Graphic Design, Video Making, Paid Ads and many more services to many customers today. We polish our experience through this website so that by reading our articles you too can become familiar with digital marketing. Our team name is DigiHike Team. Keep Learning, Keep Growing! Thank you!

Leave a Reply