ऑफ पेज एसईओ क्या होता है?

नमस्कार दोस्तों, Superthirty.com डिजिटल मार्केटिंग ईपाठशाला में आपका स्वागत है। आज कि इस Class में हम आपको ऑफ पेज एसईओ (Off Page SEO) के बारे में जानकारी देंगे। आज की यह Class उन लोगों के लिए बहुत अधिक लाभदायक सिद्ध होने वाला है जिनको SEO और Digital Marketing के क्षेत्र में कदम रखना है।

यदि आपके पास कोई Website है या आप किसी client के लिए Digital Marketing का काम करते हैं तो आपको पता होगा की Website पर Organic Traffic लाने के लिए क्या करना पड़ता है। जाहिर सी बात है आपको अपने Website का SEO करना होगा।

 

क्या आपको SEO का FullForm पता है?

SEO का full form Search Engine Optimization (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) होता है। अगर साधारण शब्दों में बात की जाए तो यह एक प्रकार की Website पर Organic Traffic लाने की Technique होती है। इसके द्वारा आप अपनी Website को Search Engines जैसे Google या फिर Bing आदि के अनुकूल बनाते हैं। आपका Website जितना अधिक Search Engines के अनुकूल होगा, आपका Website उतना अधिक Search Engine पर अच्छा Rank करेगा। जिसके परिणाम स्वरुप आपके Website पर अधिक से अधिक Visitors आना शुरु हो जायेगा।

 

SEO कितने प्रकार की होती है?

एसईओ के technique को ठीक प्रकार से समझे तो यह दो प्रकार की होती है। पहला है On Page SEO और दूसरी  Off Page SEO। On Page SEO में website या portal को SEO के अनुकूल बनाना पड़ता है। जबकि ऑफ पेज एसईओ में अपने website को किसी third party website पर शेयर करना और उसे अधिक से अधिक Quality Back Links दिलाना होता है। ये दोनों क्रिया website के लिए करना बहुत जरुरी है। यदि आप good traffic पाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपने website का On Page SEO complete कर लें। उसके बाद ही Off Page SEO करना शुरू करें। लेकिन यदि आप किसी client के लिए कार्य कर रहे हैं तो आप दोनों क्रिया साथ के साथ करें तो आपके लिए अच्छा होगा। क्योंकि किसी-किसी client को जल्दी ही Result दिखाना पड़ता है।

 

Search Engine Result Page क्या होता है?

दोस्तों इस article में हम आपको Off Page SEO की जानाकरी दे रहे हैं। इसलिए हमारी focus इस पर रहे तो ज्यादा बेहतर होगा। क्या आपको SERP के बारे में पता है। इसका फुलफोर्म Search Engine Result Page होता है। जब आप Google या Bing आदि Search Engine पर कुछ keywords सर्च करते हैं तो उस पेज पर जो result आता है उसे Search Engine Result Page कहा जाता है। SEO करने का हमारा सबसे पहला मकसद यह होना चाहिए कि आप अपने webpage को खोज इंजन परिणाम पृष्ठ के first page पर Top में स्थान दिला पायें। यदि आप ऐसा करने में सफल हो जाते हैं तो आपको किसी दूसरे competitors से अधिक traffic मिलेगा।

यदि आप search engine में top ranking हासिल करना चाहते हैं तो आपको SEO करने की तरीके की जानकारी होनी चाहिए। आज बहुत से लोग internet पर यह खोज करते रहते हैं कि कैसे website को Google search engine के top पर लाए ताकि अधिक से अधिक traffic पा सकें।

 

सर्च इंजन का algorithms कैसे काम करता है?

किसी भी search engine के algorithms को पूरी तरह से समझ पाना बहुत मुश्किल कार्य है। ऐसा इसलिए क्योंकि हर search engine समय समय पर अपने algorithms में कुछ न कुछ बदलाव करती रहती है ताकि अधिक से अधिक सुविधा तथा सही results दिखा सकें। लेकिन फिर भी search engine के कुछ algorithms एक सामान होते हैं जो लगभग सभी Search Engine में होते हैं।

जब किसी webpage पर कुछ content available उपलब्ध होता है जो किसी अन्य की तुलना में एकदम unique होता है तो सर्च इंजन उस page को आसानी से rank दे देता है। लेकिन यदि content किसी अन्य website या webpage से मेल खाता है अथार्त copy होता है तो वह ठीक प्रकार से Search Engine पर rank नहीं कर पाता है। एक बाद ध्यन दे कि सर्च इंज doublet content को बिलकुल भी rank नहीं देता। आपका content ऐसा होना चाहिए जो लोगों को पढ़ने में अच्छी तरह से समझ आये और वह दूसरे से अलग और सही हो। यदि आप ऐसा content तैयार कर लेते हैं और SEO Guidelines के अनुसार कार्य करते हैं तो आपका webpage अवश्य ही search engine result page पर rank करेगा।

 

सर्च इंजन का competition लेवल के आधार पर कार्य

जब किसी topic पर बहुत अधिक competition होता है अथार्त बहुत सारे लोग सेम topic पर content लिखते हैं तो search engine सबकी तुलना करता है, content की quality की जांच करता है, आपके ऑफ पेज एसईओ की activity जिसमें social media व अन्य sites पर पड़ी आपकी Quality Bank checks की जांच करता है और इसके बाद सारी चीजों को analyzes करके आपके web page को rank देता है। यदि आपक web page सही तरह से optimized दूसरों के webpage से बेहतर होता है तो आपके पेज को सर्च इंजन पर top rank मिल जाता है।

 

SEO में समय-समय पर बदलाव

SEO activity की तुलना यदि 5 साल पहले से की जाए तो यह काफी हद तक बदल चुकी है। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि हरेक search engine अपने आप को बेहतर बनाने के लिए अपने-अपने algorithm को बदलते रहते है। पहले हम किसी के SEO की बात करते थे तो लोग कहते थे ति वेब पेज का title, keywords और content का description और bank link ठीक प्रकार से सेट कर लों। इससे आपका web page सर्च इंजन के top rank पर आ जाएगा। लेकिन आज का समय बदल चुका है।

अब आपको किसी website का SEO करने के लिए इसके अलावा बहुत कुछ करना होता है। आपको अपने competitors के पेज से बेहतर और unique content लिखाना होता है। उसको quality bank link दिलाना होता है। सही समय पर आपको अपने website पर content की डिलवरी करनी होती है। आपको अपने content की Marketing करनी होती है। यदि यह सब ठीक तरीके से करते हैं तो आपका web page अवश्य सर्च इंजन के first page पर होता है।

 

वेब पेजों को सर्च इंजन एल्गोरिदम के अनुसार optimized क्यों किया जाना चाहिए?

जब भी search engine अपने algorithm में कुछ बदलाव करता है, तो आपको SEO techniques में भी बदलाव करने की आवश्यकता होगी। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको SEO result ठीक से नहीं मिलेगा। आज हर कोई SEO तकनीक का उपयोग करता है जिसमें SEO से अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए ऑन-पेज एसईओ और ऑफ पेज एसईओ शामिल है। लेकिन यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि अपने SEO search engine के हिसाब से करना चाहिए। search algorithm के बदलाव को ध्यान में रखते हुए SEO की दोनों तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए SEO करना चाहिए।

 

ऑफ पेज एसईओ (Off Page SEO) क्या है?

बहुत से लोगों को Off Page SEO के बारे में ठीक प्रकार से पता नहीं होता है। कुछ लोग तो एसइओ के इस technique का इस्तेमाल कैसे सही प्रकार से करें यह जानते भी नहीं है। बिना जानकारी के ही वे ऑफ पेज एसईओ कार्य करना शुरू कर देते हैं। नतीजा यह होता है कि उन्हे ठीक प्रकार का result नहीं मिल पाता है।

ऑफ पेज एसईओ एक प्रकार का ऐसा SEO technique है जिसका द्वारा आप अपने website के domain authority को बढाने के लिए दूसरे के websites में quality bank links तैयार करते हैं। आप अपनी वेबसाइट का ओरगेनिक प्रमोशन करते हैं। इससे आपके वेबसाइट की वैल्यू search engines के नजर में बढ़ जाती है। आप जब भी कोई कंटेट search engines को देते हैं तो उसको दूसरे की तुलना में अच्छा search engines बेहतर समझता है। जिससे आपका वेब पेज Google के search results पर अच्छा प्रदर्शन करता है।

 

क्या ऑफ पेज एसईओ Website पर की जाती है?

नहीं, Off page SEO अपनी website पर नहीं की जाती है बल्कि अपनी website को दूसरे के website और social media द्वारा प्रमोट की जाती है। Search engine पर अपने content को बेहतर पर्दर्शन करने के लिए ऑफ पेज एसईओ की यह क्रिया सीधे तौर पर आप अपने website पर करके third party website पर करते है। इस क्रिया का सबसे मुख्य factor आपको अपने वेबसाइट के लिए Quality bank links बनाना होता है। क्वालिटी बैंक लिंक से आपके website की value तथा domain authority बढ़ जाती है।

 

चलिए दोस्तों अब हम ऑफ पेज एसईओ करने का तरीका जानते हैं-

  1. यदि आप चाहते हैं कि लोग आपके content को अपनी website पर bank links दें तो सबसे पहले आप अच्छा और लोगों के पसंद लायक content लिखें।
  2. आप अपने web page के link को social media पर Share करें ताकि automatically आपको link generation का लाभ मिल सकें।
  3. social media पर आपको अपने web page को कैसे Share करना है वह भी एक technique है जिसके बारे में हम विस्तार से आगे की class में चर्चा करेंगे। अभी के लिए आप यह जान लें कि social media पर आपको अपने website का link शेयर करना है।
  4. आप जिस subject का वेब पेज लिख रहे हैं उस industry के लोगों से बात चीत करें और अपना पहुंच बानाये। उनसे bank links करने के लिए बात करें।
  5. e-mail मार्केटिंग के द्वारा भी आप website के web page का link लोगों को शेयर सकते हैं।
  6. कुछ लोगों से अपने वेब पेज के बारे में review करवायें। यह bank links बानने का अच्छा source है।
  7. किसी दूसरे के website पर Guest blogging टेकनिक के द्वारा quality bank link प्राप्त करें।
  8. आप अपनी website में अच्छे Infographics का इस्तेमाल करें। यह bank link दिलाने में बहुत ही मदद करता है।

सर्च इंजन आपके वेब पेज को कैसे रैंक देता है?

जब आप अपनी website का Off Page SEO करते हैं तो सर्च इंजन को आपके वेबसाइट के quality bank link द्वारा आपके वेबपेज का वैल्यू पता चलता है। इसके द्वारा सर्च इंजन का crawlers जल्दी से आपके वेबपेज को index करता है। Search engines आपके वेबपेज को सही यूजर तक असानी से पहुचा देता है। on-page SEO की तुलना में ऑफ पेज एसईओ आपके वेबपेज के बारे में सर्च इंजन को जल्दी जानकारी दे देता है। इसके द्वारा सर्च इंजन को आपके वेबपेज के लोकप्रिय होने का अंदाजा लग जाता है। जिसके फलस्वरुप आपको अच्छ results और traffic मिलता है।

चलिए दोस्तों Off Page SEO के अगले भाग में हम इसके करने के तरीके के बारे में चर्चा करेंगे। ताकि आप Off-Page SEO को ठीक प्रकार से करके अपने वेबपेज  के rank को अच्छा कर सकें। इससे आप अपने बिजनेस के ग्रोथ को कई गुण बढ़ा पायेंगे।

ऑफ पेज SEO एक्टिविटी लिस्ट

Off Page SEO work के अंतर्गत कई प्रकार के कार्य होते हैं, जिनकी सूची नीचे दी गई है:-

  1. सोशल मीडिया (Social Media)
  2. ब्लॉगिंग (Blogging)
  3. फोरम पोस्टिंग (Forum Posting)
  4. आर्टिकल सबमिशन (Article Submission)
  5. प्रेस विज्ञप्ति (Press Release)
  6. रिव्यू (Event Submit)
  7. इवेंट सबमिशन (Event Submit)
  8. वीडियो प्रचार (Video Promotion)
  9. पीडीएफ शेयरिंग (PDF Sharing)
  10. ऑनलाइन प्रश्न और उत्तर (Online Questions and Answers)
  11. डाइरेक्टरी सबमिशन (Directory Submit)

V.S. Chandravanshi

I am the founder of www.digihike.in. My name is V. S. Chandravanshi. I have set up a strong team to build this website which currently consists of 5 members. We all have 10 to 15 years of experience in digital marketing. We all are providing Digital Marketing, Web Development, Search Engine Optimization (SEO), Graphic Design, Video Making, Paid Ads and many more services to many customers today. We polish our experience through this website so that by reading our articles you too can become familiar with digital marketing. Our team name is DigiHike Team. Keep Learning, Keep Growing! Thank you!

Leave a Reply