Anchor Text Kya Hai in Hindi

Anchor text kya hai?

Anchor Text क्या है और इसका उपयोग SEO में कैसे करते हैं?

नमस्कार दोस्तों, आज हम digihike.in (कब तक रहोगे Joiner, अब बन जाओ Senior) के इस class में anchor text क्या होता है, इसकी जानकारी लेंगे। यहां पर आपको घबराने की जरूरत नहीं है। बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि यह तो केवल वही लोग जानते होंगे जो केवल digital marketing का work जानते हैं। ऐसा नहीं है। आजकल आम लोग जो website को visit करते हैं या Mobile पर कोई Web Page open करते हैं वे भी जानते हैं कि Anchor Text क्या होता है। डिजिटल मार्केटिंग में जो लोग Search Engine Optimization अथार्त SEO का work करते हैं वे इस Anchor Text का ज्यादा Use करते हैं। इसके द्वारा वे website के किसी page को search engine पर rank दिलाने का भी work करते हैं। आज के इस लेख में anchor text की SEO में उपयोगिता की बात भी करेंगे।

जो भी लोग SEO का work करते हैं वे लोग anchor text का बहुत अधिक Use करते हैं। इसका उपयोग On Page SEO में बहुत अधिक होता है। चलिए Anchor Text को समझते हैं-

Anchor Text क्या होता है?

Anchor Text एक प्रकार का link text होता है जिस पर click करने से कोई अन्य web page ओपन होता है। किसी web page में Anchor Text बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक web page URLकी जरूरत पड़ेगी। इसके बाद वह टेक्स आपको लेना होगा जिस पर web page का URL लिंक करना है। नीचे एक HTML Code का चित्र दिया गया है जिसमें AnchorText को समझाया गया है। इसे ध्यान पूर्वक देखिये और इस HTML Code को ध्यान से बनाने सीखिए। यहां पर सबसे माहत्वपूर्ण बात यह है कि यदि आपका Anchor Text link साधारण और सही रूप से समझ आता है तो वह आपको बहुत अधिक traffic भी दिला सकता है। चलिए नीचे HTML Anchor Text Code को समझते हैं-

यहां पर दी गई picture में समझाया गया है कि HTML Anchor Text Code लिखने के लिए आपको तीन चीजों की जरूरत पड़ेगी। पहला है web page URL, दूसरा है Anchor Tag code और तीसरा है Anchor Text। जब आप तीनों को picture के अनुसार HTML Anchor Text Code के रूप में लिखते हैं तो यह hyperlink text  या Anchor Text link कहलाता है।

V.S. Chandravanshi

I am the founder of www.digihike.in. My name is V. S. Chandravanshi. I have set up a strong team to build this website which currently consists of 5 members. We all have 10 to 15 years of experience in digital marketing. We all are providing Digital Marketing, Web Development, Search Engine Optimization (SEO), Graphic Design, Video Making, Paid Ads and many more services to many customers today. We polish our experience through this website so that by reading our articles you too can become familiar with digital marketing. Our team name is DigiHike Team. Keep Learning, Keep Growing! Thank you!

Leave a Reply