एलएसआई कीवर्ड (LSI Keywords) क्या होता है?

एलएसआई कीवर्ड को Latent Semantic Indexing Keywords कहते हैं। क्या आपको पता है कि SEO का कार्य करने के दौरान LSI Keywords का उपयोग क्यों करना चाहिए। Semantic Indexing Keywords हमारे SEO को बेहतर करने में हमारी मदद करते हैं। इसलिए हर SEO expert आपको बतायेंगे कि keyword research के दौरान इस पर सबसे अधिक focus करना चाहिए।

क्या आपने कभी Rank Brain Google Algorithm के बारे में सुना है अगर नहीं तो यह article आपके के लिए लिखा जा रहा है। इसे पढने और समझने के बाद आपको पता चल जायेगा कि आपको एलएसआई कीवर्ड का उपयोग क्यों करना चाहिए। RankBrain algorithm को Google ने 2015 में launch किया था। इसको बनाने का प्रमुख उदेश्य यह था कि लोगों के search करने के intent को search engine पहंचान सकें। इसका मतबल यह होता है कि कोई person जब गुगल सर्च पर कोई keyword सर्च करता है तो उसका intonation क्या होता है।

उदाहरण के लिए यदि कोई व्यक्ति Google पर Apple टाईप करता है तो उसे Apple Fruit से संबंधित चीजे भी दिख सकती है और उसे Apple company की भी जानकारी दिख सकती है। लेकिन Google को पता कैसे चले कि वह person किस उदेश्य के साथ यह keyword सर्च कर रहा है तो गुगल को यह समझना पड़ा की मेरा जो user है वह किस intensity के साथ किसी keyword को search कर रहा है। जब Google ने यह समझना शुरू कर दिया तो उसने SEO experts के लिए काम बढ़ा दिया कि अब हम user के search करने के intent पर भी काम करना है। इसका मतलब यह हुआ कि अब हमें अपने article के main keyword पर तो work करना ही है साथ ही related keywords पर भी काम करना है।

चलिए सबसे पहले LSI Keywords का word meaning समझ लेते हैं। एलएसआई कीवर्ड का मतलब होता है Latent Semantic Indexing

Latent = Hidden/ unclear इसका मतलब होता है कि ऐसी कोई चीज जो छुपी हुई है अथार्त सही तरह से समझ नहीं आ रहा है मतलब clear नहीं है।
Semantic = Meaning
Indexing = Indexing part by Google

LSI Keywords का पूरा अर्थ

अब एलएसआई कीवर्ड का पूरा अर्थ यह होता है कि ऐसा keyword जिसका meaning भले ही छुपा हुआ हो या फिर उस keyword से संबंधित हो या keyword का synonym ही क्यों न हो वे सभी LSI Keywords कहलायेंगे। उद्हारण के लिए मान लिजिए कि मेरा काम Digital Marketing का है तो इसमें Digital Marketing मेरा main keyword हो गया और Digital Marketing Course, Internet Marketing, Search Engine Optimization, Social Media Optimization आदि इसके related keywords हो गया।

अब अगर हम Google पर अपने page को rank करना चाहते हैं तो इसमें हमे ये keywords पर भी कार्य करना होगा क्योंकि ये LSI Keywords को Google भी समझने की कोशिश कर रहा है। LSI Keywords में हमारे Synonyms, Category, Other related Keywords आते हैं। एलएसआई कीवर्ड को ढूंढने का सबसे आसान तरीका खुद Google search engine।

जब भी आप Google search पर कुछ टाइप करेंगे तो आपको SERP पर दिखाये जाने वाली result के नीचे Related Search दिखाया जाता है ये सभी LSI Keywords होते हैं। इसके अलावा LSI Keywords तो ढूढंने के लिए कई tools भी है जिसकी मदद से आप एलएसआई कीवर्ड ढूंढकर और उसका उपयोग करके अच्छा SEO का result पा सकते हैं।

V.S. Chandravanshi

I am the founder of www.digihike.in. My name is V. S. Chandravanshi. I have set up a strong team to build this website which currently consists of 5 members. We all have 10 to 15 years of experience in digital marketing. We all are providing Digital Marketing, Web Development, Search Engine Optimization (SEO), Graphic Design, Video Making, Paid Ads and many more services to many customers today. We polish our experience through this website so that by reading our articles you too can become familiar with digital marketing. Our team name is DigiHike Team. Keep Learning, Keep Growing! Thank you!

Leave a Reply